बैतूल। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनप्रतिनिधियों सांसद डीडी उइके, पूर्व विधायक बैतूल हेमंत खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य, उपाध्यक्ष आंनद प्रजापति, भारत भारती समिति सचिव मोहन नागर के साथ मिलकर श्री अग्रसेन महाराज गु्रप ने सोनाघाटी में जल संग्रहित करने के लिए 44 डिग्री की भीषण गर्मी में खंतियां खोदी। श्री अग्रसेन गु्रप के संचालक अनिल राठौर ने कहा कि हम स्वार्थवश प्रकृति से सिर्फ लेते ही रहें हैं उसी का परिणाम है कि बैतूल जैसे इतने अच्छे पर्यावरण वाला क्षेत्र भी 44 डिग्री तापमान में है और बारिश सिर्फ 17 इंच हुई है।
अनिल राठौर ने कहा कि पर्यावरण के संतुलन के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने दिन का आधा घंटा जरूर देना होगा। संस्था सचिव रिशांक राठौर ने कहा कि वर्तमान समय में हमें प्रकृति आने वाले भयावह समय के संकेत दे रही है और हम अभी भी नहीं चेते तो भविष्य में स्थिति अतिगंभीर हो जाएगी। इस अवसर पर श्री अग्रसेन महाराज विद्यालय के प्राचार्य सुरेश चढ़ोकार, माईंड्स आई स्कूल के प्राचार्य सुरेश शेषकर, अग्रसेन महाराज नर्सिंग कॉलेज प्राचार्य राहुल, श्री अग्रसेन महाराज आईटीआई के प्राचार्य शैलभ चौबे सहित संस्था का स्टॉफ मौजूद था।