बैतूल। आज महिला दिवस के अवसर पर अटल सेना बैतूल के तत्वाधान में राधाकृष्ण धर्मशाला बैतूल गंज से एक महिला मार्च निकाला गया, जो शनि मंदिर-बाबू चौक-मस्जिद चौक-दिलबहार चौक-बसस्टैंड से होकर राधाकृष्ण धर्मशाला पर समाप्त हुई। मार्च में लड़कियों ने दुर्गावती, रानी लक्ष्मी बाई, भारत माता का रूप धारण किया हुआ था। अटल सेना प्रमुख राजेन्द्र सिंह चौहान केन्डु बाबा बताया कि महिला दिवस में महिला मार्च के माध्यम से अटल सेना शासन, प्रशासन और नागरिकों से अनुरोध करती है कि भु्रण हत्या एवं दहेज जैसी सामाजिक बुराईयों पर अंकुश लगाने में सहभागी बनें। मार्च में सहयोग प्रमुख रूप से मंजु उपासे, छाया प्रजापति, संगीता वरवड़े, राजू खंडेलवाल, गुड्डु ठाकुर, गोलू बतरा, नंदन श्रीवास, राम बोलो समिति, मुन्ना प्रभार, रानी पवांर, निशा पवांर, उमा सोनी, संगीता वरवड़े, सुमन सातनकर, राजकुमारी चरपे, लक्ष्मी सातनकर, रेखा पाटिल, प्रितिमा श्रीवास्तव, उमा सोनी, कविता रनसुरे, सीमा भलावी, आशा बारस्कर, सरला इवने, माधुरी मोरे, सुशीला पाटनकर, आम्रपाली, शीला पाल, फुलवती बाई ठाकुर, कृष्णा नामदेव, ज्योति जावड़ेकर,नमिता जैन, पूजा पवांर, बंटी धुर्वे, प्रभुलाल पवांर, भूपेन्द्र पवांर, वासूदेव मगरदे, निलेश गुप्ता, कमलेश पटेल, काले महाराज, सुदाम राठौर, चैतराम पाटिल, कैलाश चौहान, सुरेश राठौर, हरीश आर्य, रमेश सोलंकी, संजू उईके, मंगल बचले, सुनिल तिवारी, मोहन पवांर, राजू धोटे, शेषराव, लतीफ भाई,लक्की सरदार,अजय दुबे आदि का रहा ।
मार्च के माध्यम से दिया संदेश
महिला मार्च के माध्यम से भु्रण हत्या रोकने, दहेज प्रथा को बंद करने एवं बलात्कार जैसे अपराध पर कड़ी सजा के संदेश दिये गये।
जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
महिला मार्च का स्वागत शनि मंदिर चौक, आटो स्टैंड चौक, बाबू चौक, मस्जिद चौक, बिजासनी माता मंदिर समिति, टेंट एशासियसन, कृषि विकास केन्द्र , बस स्टैन्ड पर व्यापारियों एवं समाजसेवियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।