बैतूल। सांइखंडारा में दो दिवसीय कोयापूनेम गाथा का शुभारंभ पूर्व विधायक विनोद डागा व एनवायके के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर शिवपाल सिंह राजपूत की उपस्थिति में हुआ। इस मौके पर विनोद डागा ने कहा कि आदिवासी हमारे जिले का गौरव हैं आदिवासी समाज आज हमारी संस्कृति को बनाए और बचाए हुए हैं। श्री राजपूत ने कहा कि आदिवासी समाज के परिश्रम से हमारा जिला विकास की दिशा में बड़ रहा है। इस अवसर पर प्राचार्य नरेन्द्र सिंह ठाकुर, विभाष वर्धन पांडे, सुरेन्द्र पाटील, धन्नजय सिंह ठाकुर, श्री कवड़े, मंशु धुर्वे, उमेश परते सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।