बैतूल। ग्राम गजपुर में बायफ संस्था एवं एचडीएफसी बैंक के सहयोग से चल रहे समग्र ग्रामीण विकास परियोजना अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवाई गई। इस मौके पर बायफ संस्था के एसीपीई शैलेश भगत, परियोजना अधिकारी शिशुपाल लोनारे, कृष्णा साहू द्वारा ग्रामवासियों को पर्यावरण के महत्व और उसके संरक्षण के विषय में विस्तार से समझाया गया। शैलेश भगत ने बताया कि बारिश के पानी को रोकने के लिए मेढ़, तालाब, बोरी बंधान, स्टाप डेम आज भी उपयोगी हैं। ग्रामवासियों ने प्रति परिवार पांच पौधे लगाकर उनाकें पालने का और बारिश के पानी को रोककर उसे बचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बायफ संस्था के यशवंत चरपे, लोकेश मोरे, ग्राम सरपंच नन्हेसिंह पंद्राम,स्व सहायता समूहों की महिलाओं सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।