बैतूल। यूथ हॉस्टल एसोशिएशन के तत्वावधान में बैतूल एक्सप्लोरर के सहयोग से आज शनिवार शाम 4 बजे 20 युवाओं का दल धाराखोह ग्राम सिहारी के लिए प्रस्थान करेगा। वायएचएआई के बैतूल चेयरमैन शशांक भाटिया ने बताया कि यह दल कैम्प, टैंट और ट्रेकिंग की बारिकियों को जानने के अलावा वन संरक्षण के विषय पर अध्ययन करेगा। बैतूल एक्सप्लोरर के कुशकुंज अरोरा ने बताया कि भविष्य में आगे भी युवाओं के लिए इसी तरह के एडवेंचर और प्रकृति को करीब से जानने का अवसर दिए जाएंगे।