बैतूल। मप्र शिक्षक संघ की बैठक संघ के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कनाठे की अध्यक्षता में जिला बैठक संपन्न हुई। इस संबंध में सुरेन्द्र कनाठे ने बताया कि विगत वर्ष की तरह 16 जून को इस सत्र में 10वीं और 12वीं में सभी समाजों के 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी प्रतिभाओं और जिले के सभी सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया जाएगा। जिला कोषाध्यक्ष आनांद साहू ने बताया कि इस साथ ही 14 जुलाई गुरू पूर्णिमा के अवसर पर गुरू वंदन व्याख्यान कार्यक्रम शैक्षणिक गुणवत्ता पर कार्यशाला के आयोजन कराने का निर्णय लिया गया। सचिव दिलीप गीते ने बताया कि शिक्षकों की समस्यांए जैसे पदोन्नति, शिक्षा विभाग की तरह जनजातीय कार्य विभाग में भी भी नियुक्ति दिनांक से नियमित वेतनमान का शासन का आदेश जारी करवाने के संबंध में और स्थानांतरण नीति पर विचार-विमर्श किया गया साथ ही तीस प्रतिशत से कम परिणाम देने वाले विषय शिक्षक की शासन द्वारा परीक्षा लेने को अनुचित बताया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि संघ इस आदेश का पुरजोर विरोध करेगा। बैठक का संचालन जिला कोषाध्यक्ष आनांद साहू ने व आभार सचिव दिलीप गीते ने व्यक्त किया। बैठक में घोड़ाडोंगरी ब्लाक अध्यक्ष पंजाबराव उघड़े, बैतूल ब्लाक अध्यक्ष पवन फाटे, शाहपुर ब्लाक बीआर ठाकरे, भैंसदेही ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद मानकर, मुलताई ब्लाक अध्यक्ष सुनील कवडक़र, आठनेर ब्लाक अध्यक्ष विक्रम इथापे, बैतूल तहसील अध्यक्ष अनिलदत्त दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष ओपी भावसार, सोहनलाल राठौर, सहसचिव राजेश दाते, श्री खातरकर, श्री सूर्यवंशी, बीआर शेषकर आदि मौजूद थे।