बैतूल। वर्तमान में जिला अस्पताल बैतूल में रक्त की कमी जूझ रहा है और मरीजों को रक्त के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। इस समस्याओं को देखते हुए जिले की रक्तदान से जुड़ी कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने आकर शुक्रवार को वृहद रक्तदान शिविर आयोजित करने का बीढ़ा उठाया। इस तारतम्य में अटल सेना बैतूल की मातृशक्ति प्रकोष्ठ के तत्वावधान में ट्रामा सेंटर जिला अस्पताल बैतूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ डीएसपी मोतीलाल कुशवाह ने सिविल सर्जन डॉ.अशोक बांरगा, डॉ.यूएल नागले की उपस्थिति में भारत माता व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस मौके पर डॉ.बारंगा ने कहा कि रक्तदाता आज इतनी धूप में आकर रक्तदान कर रहें हैं वह भी नि:स्वार्थ। ऐसे में मरीज के लिए ईश्वर से कम नहीं है। अटल सेना के प्रांताध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान (केन्डु बाबा) ने बताया कि अटल मातृ शक्ति प्रकोष्ठ का ने निर्णय लिया है कि रक्तदान शिविर का आयोजन कर महिलाओं और युवाओं को रक्तदान के प्रति प्रेरित करना और महिलाओं में रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियां दूर करना है। उषा चौकीकर ने बताया कि यह शिविर सर्वधर्म संगम है सभी धर्म की महिलाओं ने मिलकर शिविर का आयोजन किया। इस दौरान राजेन्द्र सिंह चौहान (केन्डु बाबा) का जन्मदिवस मनाते हुए केक काटा गया और लक्ष्मीतरू का पौधा उन्हें उपहार स्वरूप भेंट किया गया।
अटल रक्त समूह बैतूल, मां शारदा सहायता समिति बैतूल, सिंधी पंचायत, परशुराम सेना, मरही माता सेवा समिति, तप श्री ग्रामीण रक्तदान मंडल चिचोली, जनसेवा कल्याण समिति आमला, बचपन प्ले स्कूल एवं साई आराधना आमला, महावीर जैन नवयुवक मंडल, अध्यापक परिवार भैंसदेही, जेएच कालेज, युवा जन जागृति समिति जोगली, पंजाबी समाज, मुस्लिम समाज, माय बैतूल ग्रुप, रक्तदान एक जीवन, रक्तदान मंच, बैतूल जिला रक्त दाता समूह, हरिहर रक्तदान ग्रुप आठनेर, अम्बेडकर जयंती आयोजन समिति बैतूल, प्रवीण परिहार, योगू शर्मा, छाया प्रजापति, उषा अतुलकर, सरिता पाल, रीना अतुलकर, शीतल कामतकर, रेखा अहिरवार, शबना अली, अंकिता वरवड़े सहित सभी महिलाओं से शिविर में बढ़चढ कर हिस्सा लिया।
51 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
शैलेन्द्र बिहारिया ने बताया कि आज के आधुनिक समय में भी लोगों के मन में रक्तदान को लेकर अनेकों भ्रंातियां है। जिन्हें इस शिविर में रक्तदान कर अनेक रक्तदान दूर करने का प्रयास किया और 43 डिग्री से अधिक तापमान में भी घर से निकल कर युवा उत्साह के शिविर में आए रक्तदान किया। ऐसे ही रक्तवीरों को शिविर में 51 रक्तदान वालों युवाओं और महिलाओं को मुकेश गुप्ता द्वारा रक्त क्रांति अवार्ड से सम्मानित किया।