बैतूल। विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रांत अभ्यास वर्ग हरदा में संपन्न हुआ। जहां प्रान्त भर की नई घोषणा की गई जिसमें जिले के छात्र नेता निलेश गोस्वामी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का बैतूल जिला संयोजक बनाया गया एवं आमला निवासी जेएच कॉलेज में एमएससी द्वितीय सेम में अध्ययनरत मुक्ता ढोलेकर को बैतूल जिले की छात्रा प्रमुख बनाया गया। नीलेश गोस्वामी जेएच कॉलेज में बीए अंतिम सेमेस्टर छात्र हैं एवं इससे पहले वह बैतूल नगर के नगर मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं निलेश गोस्वामी को जिला संयोजक और मुक्ता ढोलेकर को जिला छात्रा प्रमुख बनाए जाने पर संगठन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, ईष्ट मित्रों और परिजनों ने बधाई दी है।