बैतूल। पर्यावरण सप्ताह के अवसर पर यूथ हॉस्टल एसोशिएशन द्वारा आयोजित ग्राम सिहारी में नाईट टे्रकिंग से युवाओं का दल वापस लौटा। 20 सदस्य के इस टे्रकिंग दल ग्राम सिहारी पहुंचा और वहां रास्ते में मौजूद वन का अध्ययन किया। वन अधिकारियों के साथ धाराखोह स्टेशन पहुंचे वहां मौजूद पदस्थ स्टेशन मास्टर अशोक कटारे व श्री साहू ने रेल्वे स्टेशन और घाट सेक्शन की जानकारी दी। दल ने कैम्प, टैंट और ट्रेकिंग की बारिकियों को जानने के अलावा वन संरक्षण के विषय पर अध्ययन किया। इस एडवेंचर यात्रा के सहयोगी बैतूल एक्सप्लोरर के कुशकुंज अरोरा ने बताया कि भविष्य में भी इसी तरह के एडवेंचर और प्रकृति को करीब से जानने का अवसर दिए जाएंगे।