बैतूल। मप्र शिक्षक संघ के तत्वावधान में आज शुक्रवार जिला पंचायत सभागृह बैतूल में सुबह 11 बजे से जिले के कक्षा 10 व 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं जिले के समस्त सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। संघ के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कनाठे ने बताया कि यह एक अनूठी पहल है जिसमें हम किसी समाज विशेष का सम्मान न करते हुए समस्त समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करते हैं। जिला सचिव दिलीप गीते ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से उपस्थित होने का आग्रह किया है।