बैतूल। शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी में संचालित मुख्यमंत्री सामूदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत समाज कार्य पाठ्यक्रम (बीएसडब्ल्यु) के प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के लिए छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए समाज में आगे आने का संकल्प लिया। इस मौके पर डॉ.अजय कुमार चौबे ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, जन अभियान परिषद के तत्वावधान में दूरवर्ती अध्ययन एवं सतत शिक्षा केन्द्र महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट सतना द्वारा संचालित बीएसडब्ल्यु पाठ्यक्रम हेतु लगभग सौ छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं जो सीधे तौर पर समाज से जुडे हुए है।
श्री चौबे ने बताया कि इन लोगों के पर्यावरण एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय होने से अवश्य ही लाभ मिलेगा। श्री चौबे ने कहा कि युुवा ठान लें तो पर्यावरण और जल संरक्षण की स्थिति में अमूलचूल परिवर्तन कर सकते हैं। बीएसडब्ल्यु की कक्षाओं के सफल संचालन के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.खेमराज मगरदे ने 6 परामर्शदाताओं की टीम गठित की है। डॉ.उषा तिवारी एवं डॉ.विरेन्द्र सिंह चौहान ने पर्यावरण संरक्षण हेतु उन्हें आगे आने की अपील की। इस मौके पर परामर्शदाता श्रीमती अनिता नागले, प्रदीप पंद्राम, गुणवंत माकोड़े, सहायक विजय राठौर, पीयूष राठौर, रामभगत यादव एवं छात्र-छात्राएं आदि मौजूद थे।