बैतूल। विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी उच्च शिक्षा मप्र डॉ.धीरेन्द्र शुक्ल के आदेशानुसार कॉलेज चलों अभियान का आरंभ हो गया है। जेएच कॉलेज बैतूल में अभियान के संयोजक डॉ.जीपी साहू ने बताया कि प्रदेश के महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया 2019-20 के प्रभावी संचालन के लिए कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत जेएच कॉलेज में प्रचार-प्रसार एवं व्यापक तैयारियां शुरू हो गई है। इस मौके पर 12वीं उतीर्ण विद्यार्थियों से संपर्क किया जा रहा है। इस अवसर पर सहसयोंजक डॉ.एसडी डोंगरे, डॉ.रमाकांत जोशी, डॉ.राजेश शेषकर, प्रो.महेन्द्र नावंगे, प्रो.भावना झोड़, छात्र अखिलेश पंवार, ललित तायवाड़े आदि मौजूद थे।