बैतूल। समग्र शिक्षक संघ के तत्वावधान में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग बैतूल एवं जिला शिक्षा अधिकारी को एक सप्ताह में सारे एरियर्स व समस्याओं के निराकरण को लेकर संघ के प्रांतीय महामंत्री नारायण सिंह नगदे के नेतृत्व में 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में श्री नगदे ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी व सहायक आयुक्त बैतुल ने उपरोक्त समस्याओं का करने हेतु समस्त बीईओ व डीडीओ के साथ स्थापना बाबुओं की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सहायक आयुक्त कार्यलय मे उसी दिन समस्याओं के निराकरण हेतु समय-सीमा निर्धारित करने हेतु आज संबंधित अधिकारीयो को आदेश हो रहे है। नारायण सिंह नगदे व जिला सचिव राजेन्द्र प्रसाद साहू ने बताया कि शिक्षकों के एरियर्स का भुगतान, डीए की अन्तरराशि,सेवापुस्तिका का सत्यापन व संधारण,जिले के अधिकांश डीडीओ ने कई वर्षो से नही किया है ब्लाक संयोजक नेमीचंद मालवीय ने बताया कि इन समस्याओं को लेकर समग्र शिक्षक संघ ने अनेको बार ज्ञापन दिया परन्तु संबंधित अधिकारी व बाबुओं की गहरी उदासीनता के चलते शिक्षकों के एरियर्स का भुगतान वर्षो से नहीं दिया गया।
नारायण सिंह नगदे ने कहा कि आखिर कब तक शिक्षकों को आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ेगा। यदि एक सप्ताह में उक्त समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है तो समग्र शिक्षक संघ अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन व आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन सौंपते समय आर पी सूर्यवंशी, रमेश वर्मा, बेनी सुरजाहे, शिवचरण हजारे, ललित दीपके, उमाशंकर बारस्कर, संजय डबले, अभय गोटेकर, प्रेमलाल सुरजाहे, रामू राठौर, सुरेश पांसे, श्रीराम पवार, एच एल मालवीय, जयसिंगपुरे, अशोक जैन आदि शिक्षक उपस्थित थे।