बैतूल। मप्र शिक्षक संघ के तत्वावधान में शुक्रवार जिला पंचायत सभागृह बैतूल में जिले के कक्षा 10 व 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं जिले के समस्त सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह बैतूल सांसद डीडी उइके, आमला विधायक डॉ.योगेश पंडागरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एमएल त्यागी, जिला शिक्षा अधिकारी एलएल सुनारिया, संघ के प्रांतीय महामंत्री क्षत्रवीर सिंह राठौर, संभागीय सचिव नवीन पटेल, संभागीय सहसचिव श्री सैनी के आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान जिले की सभी समाजों की 180 प्रतिभाओं को मैडल और प्रमाण पत्र और 210 शिक्षकों को श्रीफल और सम्मान पत्र साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए शैलेन्द्र बिहारिया, पंजाबराव गायगवाड़, सुनील दास वैष्णव का एवं लिपिकों कैलाश यादव, बबलु धुर्वे, विनोद लिखितकर व भत्र्यो कृष्णा कवडक़र, सालिकराम ढाबले का भी सम्मान किया गया।
इस मौके पर डीडी उइके ने कहा कि मप्र शिक्षक संघ प्रदेश का यह अनोखा आयोजन है जिसमें समाज की सभी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है अन्यथा देखने में आता है कि एक समाज सिर्फ स्वयं के समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करता है। शिक्षकों ने दिखा दिया की वे किसी एक समाज के नहीं होते हैं। डॉ.योगेश पंडागरे ने कहा कि कई बच्चों ने दिखा दिया है कि साधन की कमी के बाद भी वे शिखर पर पहुंचे हैं। प्रतिभावान बच्चों को सुविधाएं देना हमारा कर्तव्य है। श्री पंडागरे ने कहा कि बच्चे शिक्षा के साथ समाज हित में भी आगे आए और जल संरक्षण में सहभागी बने। एमएल त्यागी ने कहा कि बच्चों की प्रतिभाओं को आगे बढऩे के लिए सरकार योजनाएं बना रही है। उन्होने कहा कि शासकीय स्कलों से भी बड़ी संख्या में प्रतिभाएं निखर कर आ रहीं है जो भविष्य के लिए अच्छे संकेत हैं।
श्री त्यागी ने सभी बच्चों और अभिभावकों से आग्रह किया कि वे कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखरेख करें। एलएल सुनारिया ने कहा कि ऐसे आयोजनों से निश्चित ही बच्चे प्रेरित होंगे और आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित होंगे। संघ के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कनाठे ने बताया कि यह अनूठी पहल का द्वितीय वर्ष है जिसमें हम किसी समाज विशेष का सम्मान न करते हुए समस्त समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करते हैं। कार्यक्रम का संचालन संघ के सहसचिव राजेश दाते ने व आभार जिला सचिव दिलीप गीते ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिक्षा प्रवीण कुंभारे 97 प्रतिशत, रौनक अनिल देशमुख 95 प्रतिशत, महिमा लखन साहू 95.6 प्रतिशत, आयुषी रामराव 96 प्रतिशत डाली रूपलाल 96 प्रतिशत, सलोनी विक्रम सिंह 95 प्रतिशत, ईशा महेन्द्र सिंह 95 प्रतिशत, उदय सुरेश बिसोने 96 प्रतिशत, वैष्णवी आनंद राव 96 प्रतिशत, सजलम भोलेसिंह 97 प्रतिशत, हर्ष आनंद साहू 96.5 प्रतिशत सहित 180 प्रतिभाओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संभागीय कोषाध्यक्ष अशोक बोरखड़े, कोषाध्यक्ष आनंद साहू, प्रमोद मानकर, गुणवंत खंडागले, सुनील कवडक़र, सुलभ आर्य, सुरेश लोधी, मदन यादव, बीआर ठाकरे, पवन फाटे, पंजाबराव उघड़े, श्री चरपे, विक्रम इथापे, मुन्नालाल खातरकर, विजय सूर्यवंशी, ओपी भावसार, राजश्री मरकाम, रूपनारायण राठौर, नरेन्द्र राठौर, तुलसा सावरकर सहित संघ के सभी पदाधिकारियों और सदस्य मौजूद थे।