बैतूल। विशिष्ट परीक्षा में प्राथमिक शाला ´रामजीढ़ाना की छात्रा रजनी भगवंत राव लोखंडे का चयन कक्षा 6वीं के लिए कन्या परिसर बैतूल में हुआ है। श्रीमती कमला दवंडे ने स्वयं जाकर छात्रा का दाखिला करवाया। इस मौके पर श्रीमती कमला दवंडे ने बताया कि रजनी प्रतिभावान छात्रा है और हमारे स्टॉफ द्वारा अतिरिक्त मेहनत के कारण प्रतिवर्ष राजधानी, संभाग स्तर पर विद्यार्थियो का चयन होता रहा है। शाला प्रबंधन प्रधान पाठिका कमला दवंडे, मखु चौहान, रामेश्वर धुर्वे, एक छात्रा रजनी भगवंत लोखंडे, रामेश्वर धुर्वे को बीईओ आरसी सिंग, विकासखंड शिक्षा अधिकारी बीआरसी भैंसदेही, प्राचार्य श्रीमती सेानारे, जनशिक्षक सुनील जैसवाल राजेश जावरकर ने बधाई दी है।