बैतूल। नेहरू युवा केन्द्र बैतूल द्वारा चिचोली व खेड़ीसावलीगढ में राष्ट्रीय नेता कार्यक्रम व आसपड़ोस युवा संसद विकास कार्यक्रम का आयोजन एनवायके के युवा जिला समन्वयक राजेश मिश्रा, पूर्व डिप्टी डायरेक्टर शिवपाल सिंह राजपूत की उपस्थिति में और दौलत पंवार की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर्व के रूप में मनाने की वृहद तैयारियों करना और युवा मंडल, महिला मंडल को साथ लेकर किया लोगों को योग के प्रति जागरूक करना है। इस मौके पर राजेश मिश्रा ने कहा कि योग हमारी मानसिक व शारीरिक व मानसिक आवश्यकता की पूर्ति करता है।
उन्होने कहा कि योग क्रिया ही नहीं बल्कि रामबाण प्रक्रिया है। शिवपाल सिंह राजपूत ने कहा कि प्रतिदिन योग के माध्यम से स्वस्थ्य रहा जा सकता है और डॉक्टर व दवाईयों से बचा जा सकता है। इस अवसर पर श्री गजानन बाबा युवा मंडल, हेमू माथनकर, सचिव नितेश कावरे, केवल सिंह, भगवान सिंह, ममता गिरी, पी.वेंकट, सचिन देशमुख, राकेश जौंजारे, आशा सोनारे, ओम सरले, राजू बघेल, विजय कुमार सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे। मंच संचालन रामचरित मानस समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष धन्नजय सिंह ठाकुर ने व आभार सरिता पंवार ने व्यक्त किया।