बैतूल। जेएच कॉलेज में बायोटेक्नालॉजी के बीएससी 6वें सेम के विद्यार्थियों द्वारा ग्लोबल वार्मिंग एवं जल संरक्षण पर संगोष्ठि विवेकानंद महाविद्यालय के प्रो.शेषराव गायकवाड़, प्राचार्य केआर मगरदे, डॉ.सुखदेव डोंगरे, डॉ.निहारिका भावसार, प्रो.राजकुमार चौकीकर की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस मौके पर प्रो.शेषराव गायकवाड़ ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग रोकने के लिए पेट्रोल, डीजल आदि का उपयोग न करते हुए प्राकृतिक संसाधन साईकल आदि पर निर्भता बढ़ानी चाहिए। डॉ.रमाकांत जोशी ने कहा कि गांव-गांव में तालाब का निर्माण होना चाहिए। डॉ.सुखदेव डोंगरे ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग से बचने का सबसे सटीक उपाय जनसंख्या नियंत्रण और पौधारोपण कर उन्हें वृक्ष बनाना है।
डॉ.निहारिका ने कहा विगत दो वर्षो में बैतूल जिले में कम वर्षा हुई है जिसके लिए अब हमें चेतना होगा और रेन वॉटर हार्वेस्टिंग बनाकर जमीन में पानी को संरक्षित करना होगा। मंच संचालन राजकुमार चौकीकर ने व आयुषी चौधरी ने आभार व्यक्त किया। छात्र प्रवीण कुमार ने कहा कि वृक्षों की कटाई रोकना चाहिए वहीं अनिषा बिहारे ने कहा कि बांध बनाकर पानी का संरक्षण करना चाहिए। तपन पंडागरे ने कहा कि भूमि के कटाव को रोकना होगा। सभी छात्र-छात्राओं ने अपने अपने विचार रखे। संगोष्ठी को सफल बनाने में महिमा पंवार, उज्जवला धाड़से, मुकेश करोले, कपिल परते, दिक्षेस कापसे, अखिलेश सिंह का सराहनीय योगदान रहा।