बैतूल। केंद्रीय विद्यालय बैतूल में 5वां विश्व योग दिवस के अवसर पर सैंकड़ों छात्र-छात्राओं ने पंतजली हरिद्वार से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी मंजुला विनोद भावसार के मार्गदर्शन में एक साथ योग किया। विगत 15 दिनों से निरंतर योगाभ्यास करवा रही मंजुला ने योग से शारिरिक व मानसिक बिमारियों से बचने हेतु रोगानुसार प्राणायाम ,आसन की जानकारी देते हुए प्रतिदिन योग करने का संकल्प दिलाया। शाला में सभी ने योग दिवस को उत्सव के रूप में मनाया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, विद्यार्थी व पालको अदि बड़ी संख्या में मौजूद थी।