बैतूल। जिला महिला समन्वय समिति बैतूल द्वारा पंचमुखी शिवमंदिर सदर में विश्व योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास किया गया। यह शिविर इन महिलाओं द्वारा विगत एक माह से नियमित संचालित किया जा रहा है। इस मौके पर सुशीला बाथरी ने कहा कि योग से मन और शरीर तनावमुक्त होकर शांति मिलती है। ममता साहू ने कहा कि योग वातावरण में आसपास सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करता है। रामेश्वरी ने कहा कि योग अनुशासन और विचार व्यक्त करने के लिए प्रेरित करता है। नीतू ने कहा कि योग पर्यावरण के आदर का भाव जाग्रत करता है। सरिता जी ने कहा कि योग से सदाचार युक्त जीवन जीने की क्षमता आती है। इस अवसर पर अधिक संख्या में महिला, बच्चे, विविध समाज, मांतग, कुंबी, माझी, राजपूत, महार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, साहू, राठौर, सेन,यादव, ब्राह्मण समाज, कायस्त आदि समाज की महिला उपस्थित थी।