बैतूल। जेएच कॉलेज में स्टॉफ काउंसलिंग की प्रथम बैठक वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.प्रदीप राव, डॉ.धमेन्द्र, डॉ.विजेता चौबे की उपस्थिति में और प्राचार्य डॉ.केआर मगरदे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कॉलेज के अकादमिक उन्नयन भावी नेक के मूल्यांकन, जेएच कॉलेज की वेब साईट, प्रदेश स्तर पर स्थापित होने, कॉलेज चलो अभियान में कॉलेज में प्रदेश के दूसरा स्थान प्राप्त करने, कॉलेज आईटीसेल का प्रवेश पंजीयन, वेरिफिकेशन में दूसरा स्थान प्राप्त करने जैसी महत्वपूर्ण उपलब्धियों के विषय पर चर्चा हुई। डॉ.केआर मगरदे ने बताया कि डॉ.धर्मेन्द्र के प्रयास से कुछ ही दिनों में वल्र्ड बैंक की टीम द्वारा निरीक्षण के पश्चात कॉलेज को विश्व बैंक से प्राप्त होने वाले धन की पहली किस्त प्राप्त हो जाएगी। कॉलेज में डॉ.प्रमोद मिश्रा के प्रयासों से 10 दिन के अंदर खराब सीसी टीवी कैमरे ठीक कर लिए जाएंगे और महिला विभागों में पानी की व्यवस्था चुस्त दुरूस्त कर ली जाएगी। डॉॅ.प्रदीप राव ने बताया कि कॉलेज की ई न्यूज समाचार पत्रिका का प्रदेश स्तर पर सराहनरा मिली है।
प्रदेश के विभिन्न जिलों में यह अपना विशेष स्थान बना चुकी है। जेएच कॉलेज के छात्र-छात्राा हिन्दी, संस्कृत, माईक्रोबॉयलॉजी, भूगोल में बरकतउल्ला विश्व विद्यालय की मैरिट सूची में आए हैं। कॉलेज के टाईम टेबल तैयार कर लिया गया है। कॉलेज में 1 जुलाई से नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएगी। पर्यावरण संरक्षण और पाधारोपण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा एवं प्रत्येक कर्मचारी व प्राध्यापक को एक पौधा लगाकर उसका पालन पोषण करना आवश्यक है। शीघ्र ही सोलर पैनल लग जाएंगे जिससे बिजली बिल में भारी कमी आएगी। कॉलेज के प्राध्यापकों ने विगत चुनावों में उत्कृष्ट कार्य किया और मतदान प्रतिशत बढ़ाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। कॉलेज में इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय भी है जिसका लाभ जिले के विद्यार्थी ले रहें हैं। बैंठक में प्रध्यापक और कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद थे।