बैतूल। धरनीधरा जैविक मैकल एग्रो के कार्यालय का शुभारंभ बाबू चौक गंज में हुआ। इस मौके के संचालक सोनू जसूजा ने उपस्थित किसानों को जैविक खाद और उत्पादों लाभ बताए। उन्होने कहा कि रासानिक उत्पादों से त्वरित लाभ मिलता है और उत्पादन अधिक होता है परन्तु धीरे धीरे मिट्टी की गुणवत्ता क्षीण होती जाती है और इसके शरीर पर भी दूरगामी दुष्प्रभाव पड़ते हैं। यही कारण है कि आजकल नई-नई बीमारियां अस्तित्व में आ रही है। वहीं जैविक खाद हमारी भारतीय पंरपरा से जुड़ी है हमारे बूजुर्ग भी सिर्फ जैविक खाद का प्रयोग करते थे। कंपनी के राहुल मिश्रा ने बताया कि कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर विधि विधान से पूजा पाठ कर प्रसादी के रूप में उपस्थित किसानों को जैविक खाद वितरित की गई जिसके पीछे मंशा किसानों को जैविक खाद के प्रति जागरूक करना है। इस अवसर पर अन्नु जसूजा, नरेन्द्र लालवानी, राधेश्याम लोखंडे, कैलाश दवंडे, नंदकिशोर पंवार, जयंत पेठकर, हर्षिता सिंह, आकाश सोनपुरे सहित कृषक बंधु मौजूद थे।