बैतूल। जिले सहित देशभर में भरपूर बारिश होने की प्रार्थना के साथ बैतूल के पंजाबी समाज द्वारा रामलीला मैदान सब्जी मंडी गंज में शनिवार को चने की प्रसादी का वितरण किया गया। सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर इंद्र व वरुण देवता से अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना की। समाज के अध्यक्ष प्रमोद खुराना ने बताया कि पंजाबी समाज में प्राचीनकाल से यह मान्यता चली आ रही है कि इस तरह प्रार्थना के साथ चने के प्रसाद का वितरण करने से बारिश अवश्य होती है। समाज के कालू कपूर व दीपक खुराना ने बताया कि देशभर में भीषण जल संकट गहराया हुआ है इसलिए अच्छी बारिश के लिए चना प्रसाद वितरण के अलावा आज रात्रि पंजाब मंगल भवन गंज में श्री सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया जाएगा।
समाज के राजेश मदान ने बताया कि समाज द्वारा शीघ्र ही शहर के कई क्षेत्रों में वृक्षारोपण भी किया जाएगा। इस अवसर पर पंजाबी समाज के कश्मीरलाल बतरा, गुलशन कपूर,हरिओम सतीजा,शक्ति मदान, हरीश चुघ,जयदयाल झाम,नरेंद्र अरोरा, प्रकाश मदान,दिलीप सतीजा,कालू कपूर,दीपू सलूजा,दीपक खुराना, कुशकुंज अरोरा, महेश सोनी सहित व्यापारी संघ के अध्यक्ष गजानंद मोटवानी,थोक वितरक संघ के अध्यक्ष मनोज भार्गव,मनोज मेहता व अन्य कई समाजसेवी मौजूद थे।