बैतूल। प्राथमिक शाला रामजीढ़ाना में बच्चों का शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस मौके पर रामजीढ़ाना प्राथमिक शाला प्रधान पाठिका कमला दवंडे ने बताया कि आज पहले ही दिन कुल 67 बच्चों की उपस्थिति दर्ज की गई। बच्चों को पुस्तक वितरण, माला व टोपी पहनाकर, आरती उतारकर, टॉफी और विशेष भोज खीर पुड़ी खिलाकर अभिनंदन किया गया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए। इस मौके पर शाला शिक्षक श्रीमती मक्कु चौहान, रामेश्वर धुर्वे सहित विद्यार्थी और पालकगण मौजूद थे।