बैतूल। अनहद कला एवं संगीत संस्थान, एसबीआई के पास, सिविल लाईन बैतूल में कल 28 जून से शाम 5 बजे से 7 बजे तक तीन दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस संबंध में संस्थान के संचालन दिलीप रावत ने बताया कि कार्यशाला में बच्चों तबला, शास्त्रीय संगीत, गिटार, पेंटिंग, मूर्तिकला, सिंथसाईजर आदि वाद्यों के विषय में जानकारी दी जाएगी। उन्होने कहा कि संगीत के क्षेत्र में बच्चे और पालकगण तय नहीं कर पाते हैं कि बच्चों को कौन से वाद्य यंत्र का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। इस कार्यशाला में हम बच्चों की अभिरूची को समझेंगे और उन्हें परामर्श देंगे। प्रशिक्षण अपने क्षेत्र में प्रख्यात विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा। श्री रावत ने सभी से इस नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यशाला का लाभ लेने की अपील की है।