बैतूल। जेएच कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में अंतराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर कार्यक्रम प्राचार्य डॉ.केआर मगरदे, डॉ.प्रदीप सिंह राव, डॉ.विजेता चौबे, डॉ.ज्योति शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस डॉ.गोपाल साहू, एनएसएस जिला संगठक डॉ.सुखदेव डोंगरे की उपस्थिति में संपन्न हुआ
इस मौके पर डॉ.केआर मगरदे ने बताया कि एनएसएस के स्वयंसेवकों, प्रध्यापकों और कर्मचारियों द्वारा नशा मुक्ति अभियान जेएच कॉलेज में वर्ष भर चलाया जाएगा। डॉ.प्रदीप सिंह राव ने कहा कि माता-पिता युवाओं की दिनचर्या पर नजर रखे की कहीं वे नशा तो नहीं कर रहें है। डॉ.विजेेता चौबे ने कहा कि शराब से कई परिवार बर्बाद हुए हैं। डॉ.गोपाल साहू ने कहा कि नशा करना है तो पौधारोपण का करो जिससे समाज का भला होगा। डॉ.सुखदेव डोंगरे ने कहा कि नशा कोई भी हो सेहत और परिवार पर भारी ही पड़ता है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ.मीना डोनीवाल, डॉ.पुष्पारानी आर्य, डॉ.अल्का पांडे, दिक्षेस कापसे, प्रवीण परिहार, महेश इंगले, आकाश मासोदकर, रविराव उइके, नीरज पठाड़े, राहूल साहू, विनोद धुर्वे, अभिषेक अतुलकर, सुशील पंडोले, आकाश गंगारे, राहुल मालवीय, डॉ.विनय राठौर, प्रो.शीतल गुजरे, प्रो.भावना झोड़, प्रो.एके दभाड़े मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई गई।