बैतूल। स्वर्गीय सुरेश कुमार देशपांडे द्वारा स्थापित गीता ज्ञान समिति शीतला माता मंदिर कोठी बाजार द्वारा शिक्षक एवं समाजसेवी रमेश कुमार वर्मा के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें बिदाई दी।
समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व जनपद अध्यक्ष नरेंद्र पटेल की उपस्थिति में एवं समाजसेवी धीरज बोथरा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर रोशनलाल मुखड़े ने रमेश वर्मा के योग में आदित्य कार्य करने, सपत्नी देहदान करने पर एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अदिति कार्य करने पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रधान पाठक यूबी वर्मा एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष जनपद अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ने कहा कि रमेश वर्मा ने शिक्षक होते हुए पूरी कर्तव्य निष्ठा से तो कार्य किया ही साथ ही अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी बखूबी किया है। धीरज बोथरा द्वारा सुंदर भजन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मुकुंद देशपांडे द्वारा प्रत्येक ग्यारस पर गीता पाठ आयोजित करने हेतु समिति के सदस्यों की सराहना की। इस अवसर पर संजय देशपांडे, श्याम बारस्कर, उमाशंकर बारस्कर, कृष्ण चंद्र अग्रवाल, राम बिहारी मिश्रा, राजेश्वर गायकवाड, अशोक प्रधान, उमेश वर्मा, प्रदीप वर्मा सहित समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक सुनील तरकसवार द्वारा एवं आभार योग शिक्षक श्यामराव बारस्कर द्वारा किया गया