बैतूल। अशासकीय विद्यालय संगठन बैतूल द्वारा जिला कलेक्टर तेजस नायक से सौजन्य भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष प्रकाश धोटे ने अशासकीय विद्यालयों की समस्याओं को अवगत कराया। जिसमें उन्होने बताया कि विद्यालय के लगने और छूटने के समय आसामाजिक तत्वों द्वारा छात्राओं के साथ छेड़छाड़, कुछ विद्यालयों द्वारा बिना स्थानांतरण पत्र के शाला में प्रवेश लिया जा रहा है, पालकों के द्वारा अभद्रता , समय सीमा में शिक्षण शुल्क का जमा न करना, कोचिंग क्लास के संचालक बच्चों को गुमराह कर कहते हैं की तुम सिर्फ हमारे पास पढ़ो अच्छे नंबर से उत्तीर्ण हो जाओगे जिसके कारण बच्चे शाला में कम आते हैं या आते ही नहीं है जिसके कारण उनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम हो जाती है और बच्चा नियमित परीक्षा नहीं दे पाता है जैसे बिंदुओं पर अवगत कराया, शासकीय शाला से समय सीमा में बच्चों की टीसी प्रदान नहीं करना। जिस पर श्री नायक ने इनके निराकरण पर विचार करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पाथाखेड़ा ब्लाक राधेश्याम बोरबन, बैतूल ब्लाक अध्यक्ष दीप मालवीय, सचिव रमेश धोटे, सहसचिव प्रेमनाराण सरले, दीपक नीमगड़े, सुरेश दवड़े, ब्लाक उपाध्यक्ष एवी डेनीयल सहित संगठन के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।