बैतूल। शासकीय आईटीआई बैतूल में आईटीआई के पूर्व उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का एलुमिनी मीट 2019 उद्योग संघ के अध्यक्ष ब्रज आशीष पांडे, उपसंचालक हार्टिकल्चर आईएवसी डॉ.आशा उपवंशी वासेवार,भाजपा जिला अध्यक्ष एवं आईएमसी सदस्य बसंत माकोडे, सतीष बढोनिया, उद्योगपति पियुष तिवारी, ओजस्वी टेमरे प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र की गरिमामयी उपस्थिति में और संस्था प्राचार्य बीआर तांडिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यक्रम के दौरान पूर्व विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व प्रशिक्षणाॢथयों ने अपनी जॉब के विषय में बताया और अपने अनुभव साझा किए। बीआर तांडिया ने बताया कि यह प्रथम बार एलुमिनी मीट कराई गई है जिसका उद्देश्य वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थी प्रेरित हो। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में मार्गदशन करते तकनीकी क्षेत्र में स्वयं का रोजगार देने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
पूर्व प्रशिक्षाणर्थी पावर ग्रिड कारपोरेशन इंडिया के रूपेश मगरदे, प्रदीप पाटिल हैदराबाद, गुलाबराव पंवार भेल, हर्षित तिवारी, ज्योति इंगले सिवनी मालवा, सतीश पंवार जबलपुर, संध्या सिरसाम हरदा, इंदु झोटे धार, राकेश धारपुरे दिल्ली, प्रवीण धोडिया इटारसी,सुंदरलाल जबलपुर, अक्षय पाटिल सारनी, दीपमाला पंवार घोड़ाडोंगरी, मोहित पंडाग्रे, श्ेवता ठाकुर भोपाल, नवीन पाटनकर सारनी, विशाल कुमार खंडवा, लक्ष्मी पंवार रतलाम, धनराज पंवार चन्द्रपुर आदि ने बताया कि किस तरह से उनके द्वारा प्राप्त शिक्षा का लाभ उन्हें मिल रहा है। कार्यक्रम का संचालन केशव सातपुते ने व आभार एलएल महानंदे ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संस्था आईटीआई प्रबंधन के प्रशिक्षण अधिकारी डीएम सिंह, नवीन मालवीय, मुकेश पंडोले, वीएन बोरले, एजिला डहरिया, पुर्णिमा चंदेलकर, घोषित महाजन, राकेश उइके, प्रीति क्षीरसागर, रूपेश ठाकरे, टेकचंद मेश्राम सहित वर्तमान में विभिन्न टे्रड में प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद थे।