बैतूल। सिर्फ पौधा लगाना काफी नहीं है उसे पालना ज्यादा जरूरी है इसी उद्देश्य को लेकर मेकल एग्रो धरनीधरा कंपनी, पौधे लगाओ संरक्षित करो संस्था, श्री योग वेदंत समिति और गंज मोक्ष धाम समिति ने गंज मोक्ष धाम में एक अनूठी पहल की। जिसमें इन समितियों द्वारा पहले से उगे पौधों के आस पास सफाई कर वहां जैविक खाद डाली। जिससे पौधे तेजी से वृक्ष बन सकें। इस मौके पर मेकल एग्रो धरनीधरा कंपनी के सोनू जसूजा ने बताया कि देखने में आता है कि कई पौधे लगने के बाद उचित देखरेख के अभाव में सूख जाते हैं जिसे देखते हुए हमने संकल्प लिया है कि कुछ स्थानों को चिहिन्त कर हम पौधों की देखरेख करेंगे। मेकल एग्रो धरनीधरा कंपनी एवं पौधे लगाओ संरक्षित करो संस्था के राहुल मिश्रा व पौधे लगाओ संरक्षित करो संस्था के अंशुमन बचले ने बताया कि शीघ्र ही बैतूल शहर और शहर के आस-पास के क्षेत्रों में पौधों को संरक्षित किया जाएगा। इस अवसर पर श्रीयोग वेदंत समिति के अध्यक्ष राजेश मदान, मनोरंजन हलदार, इंदि आहूलवालिया, नरेश फाटे, अभिषेक राठौर, संजु सोलंकी, राधेश्याम लोखंडे, सतीश उइके सहित मेकल एग्रो धरनीधरा कंपनी, पौधे लगाओ संरक्षित करो समिति और श्रीयोग वेदंत समिति के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।