बैतूल। क्षत्रिय पवार समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह पंवार मंगल भवन कालापाठा, बैतूल में डॉ.अशोक बारंगा, पूर्व अध्यक्ष किसनलाल बुआड़े, एमआर देशमुख, सुधाकर पंवार, प्रकाश बारंगे, राजा पंवार, अतीत पंवार, डॉ.राजू चिकाने, बल्लु बारंगे, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनील खवसे की उपस्थिति में और समाज के जिला अध्यक्ष बाबूलाल कालभोर की अध्यक्षता में समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजा भोज व मां गडक़ालिका की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। प्रवक्ता बीआर पंवार ने बताया कि समाज के कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 200 से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र, शील्ड, मैडल देकर, प्रमाण पत्र सम्मानित किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से चंचलेश चैतराम पंवार 92.8 प्रतिशत, आयुष प्रमोद पंवार 92.2 प्रतिशत, दीक्षा गुलाबराव खवसे 96 प्रतिशत, आयुषी रामराज देशमुख 96 प्रतिशत, नीरज उदयमान पंवार 95.6 प्रतिशत, हिमाली मारोती रोडले 93.2 प्रतिशत के सराहनीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
डॉ.अशोक बारंगा ने कहा कि बच्चे अपना लक्ष्य निर्धारित करें और लक्ष्य को प्राप्त करने में पूरी मेहनत के साथ जुट जाएं।
डॉ.राजू पंवार ने कहा कि युवा पढ़े-लिखें और स्वयं के लिए अच्छे रोजगार के साथ समाजहित में योगदान दें। अनील खवसे ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम इसलिए भी जरूरी है कि क्योंकि इससे बच्चे प्रोत्साहित होते हैं। कार्यक्रम का संचालन बीआर पंवार व धमेन्द्र पंवार ने व आभार अनील खवसे ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से केके बारंगे, नामदेव पंवार, राहुल पंवार, दीपक देशमुख, अनील पंवार, श्याम पंवार, आशीष कोड़ले, नीरज पंवार, संतोष ओंमकार, प्रदीप डिगरसे, जगन्नाथ पाठेकर, मुन्नालाल डहारे, रवि कालभोर, जनक कड़वे, हरिराम पंवार सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु मौजूद थे।