बैतूल। संकुल केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खण्डारा में रविवार को सेवानिवृत्त शिक्षक उच्चश्रेणी शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला खेड़ला चन्द्रसदन बाथरी एवं सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला पहावाड़ी रमेश कुमार वर्मा को संकुल केन्द्र खण्डारा के शिक्षकों द्वारा सेवानिवृत्ति पर संकुल में बिदाई दी। शिक्षक श्री बाथरी द्वारा 43 वर्ष एवं शिक्षक श्री वर्मा द्वारा 33 वर्ष तक अपनी उत्कृष्ट शिक्षकीय सेवा दी । शिक्षक रमेश कुमार वर्मा बैतूल जिले के पहले ऐसे शिक्षक है जिन्होने सपत्नीक देहदान का संकल्प लिया एवं सेवानिवृत्ती के पश्चात उनके द्वारा पर्यावरण के लिये काम करने का प्रण लिया। संकुल प्राचार्य केके बिसन्द्र एवं लिपिक संजय कुमार उईके द्वारा दोनो शिक्षकों के पीपीओ सौपें। कार्यक्रम में लक्ष्मण यादव सरपंच खण्डारा, प्राचार्य केके बिसन्द्रे, प्राचार्य पी सोनकुसले, दुष्यन्त सोनी, नारायणसिंह नगदे, प्रदीप वर्मा सहित संकुल केन्द्र खण्डारा के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएॅ उपस्थित थी। कार्यक्रम को सफ ल बनाने में शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद साहू, राजकुमार राठौर, नरेन्द्र कुमार मालवी, राजेन्द्र कुमार जोशी, रवि सरनेकर का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक एसएस डाकरिया द्वारा एवं आभार ईश्वर मानकर द्वारा किया गया।