बैतूल। रविवार को ग्राम खेड़ीसावंलीगढ़ मे रामचरित मानस समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष धन्नजय सिंह ठाकुर का जन्म दिवस युवा समाजसेवियों द्वारा पौधा वितरण, पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेकर मनाया। इस मौके पर ओम सरले व मनीष सिंह रघुवंशी ने कहा कि अगर वृक्ष होंगे तो हमारा पर्यावरण शुद्ध होगा और वृक्ष ही वर्षा को आमंत्रित करते हैं। गोपाल वटी व निलेश मोरले ने कहा कि बैतूल मिनी पचमढ़ी के नाम से जाना जाता था पर आज बैतूल में सिर्फ 17 इंच वर्षा हुई है जिसका कारण वृक्षो की कमी का होना है जिसका निराकरण सिर्फ एक ही है कि पौधा रोपण किया जाए और उन्हें पोषित किया जाए। सरिता पंवार व विरेन्द्र पंवार ने कहा कि युवाओं का धेय होना चाहिए कि अपने ग्राम को हरियाली युक्त व पन्नी मुक्त बनाएं। इस मौके पर समाजसेवी पवन हरणे, योगेश इंगले, चरणजीत सिंह, लीलाधर आदि मौजूद थे।