बैतूल। जेएच कॉलेज बैतूल में मप्र शासन की एक योजना के अनुरूप उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के आदेशानुसार व जिला कलेक्टर तेजस्वी नायक के निर्देशानुसार डॉ.केआर मगरदे के मार्गदर्शन मे प्रो.बीआर खातरकर के नेतृत्व में महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा हाईटेक पद्धति से 25 पौधों का रोपण किया। प्राचार्य डॉ.मगरदे ने बताया कि एक व्यक्ति एक वृक्ष योजना के अंतर्गत कॉलेज के अधिकारी और कर्मचारियों ने एक पौधा रोपित कर प्रत्येक व्यक्ति पौधों के साथ अपनी फोटो लेकर यह संकल्प लिया कि वह इस पौधे का संरक्षण और पालन पोषण स्वयं सदैव करेगा और प्रत्येक 4 माह बाद पौधे के साथ पौधों के अपनी फोटो खींचवाकर पौधों के विकास का स्वयं आंकलन करेगा।
इस कार्यक्रम में तीन वर्ष से अधिक और 8 फिट के पौधों को डॉ.प्रदीप सिंह राव, डॉ.पुष्पारानी आर्य, प्रो.सलील दुबे, प्रो.अशोक कदवाने, प्रो. अशोक दभाड़े, डॉ.सुखदेव डोंगरे, डॉ.रमाकांत जोशी, शीतल गुजरे, शिवप्रकाश पंवार, सिद्धार्थ पंडोले, ममता राजपूत, अनामिका वर्मा, एलपी साहू, खेमचंद साहू, मंगल सिंह धुर्वे, गिरधाारी मालवीय, राजेन्द्र वाघमारे, संदीप कनाठे, संतुलाल झरबड़े, वेदराज दलथोपिया, धनराज दलथोपिया, नानी बाई यादव, गुड्डु पाटिल, रमेश शेषकर द्वारा एक-एक पौधों का रोपण किया। अगले चरण में कॉलेज प्रबंधन के शेष कर्मचारी व अधिकारी पौधारोपण करेंगे।