बैतूल। बैतूल विकास खण्ड के संकुल खंडाला किला अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला पहावाड़ी में पदस्थ एवं शिक्षा विभाग में सतत् 33 वर्षों का सफलतम कार्यकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो चुके बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी देहदानी, स्तंभकार, वृक्षारोपण दूत एवं ख्यात् समाजसेवी व सहायक शिक्षक रमेश कुमार वर्मा का निज निवास पर जाकर शासकीय माध्यमिक शाला के पूर्व स्टॉफ साथियों द्वारा आपका देहदानी सहधर्मिणी श्रीमती कृपावती वर्मा सहित सम्मान किया गया। ज्ञात हो कि सेवानिवृत्त शिक्षक करीब दो दशक तक शासकीय माध्यमिक शाला खंडारा में अपनी सतत् सेवाएं दे चुके हैं। इस अवसर पर पूर्व शाला स्टॉफ के संस्था प्रमुख वासुदेव, धोटे सहित रघुवर प्रसाद सोनी, मुकेश कुमार, श्री सरियाम, प्रदीप कुमार गीते, श्रीमती सुनीता पवॉर, श्रीमती यामिनी खापेकर एवं श्रीमती रजनी तिवारी आदि उपस्थित थे।