बैतूल। समग्र शिक्षक संघ बैतूल ने नवागत कलेक्टर तेजस्वी एस नायक बैतूल का स्वागत कर मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम प्रदेश स्तर की शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख है कि 30 से 40 वर्ष सेवा देने वाले प्रदेश के सहायक शिक्षक व शिक्षक बिना पदोन्नति के लगातार सेवानिवृत्त हो रहे है, शिक्षा, सामान्य प्रशासन और विधि विभाग की स्वीकृति के बाद भी केबिनेट की स्वीकृति नहीं मिल पाई है जिसे पार्टी के वचन पत्र की कंडिका 47/18,37/24 एवं 16 के अनुसार प्राप्त क्रमोन्नत वेतनमान के अनुरूप पदनाम दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट में लंबित पदोन्नति में आरक्षण के मामले में यथास्थिति बरकरार रखे जाने की व्यवस्था की जाए। राज्य सरकार सशर्त पदोन्नति करे, जिससे पदोन्नति से वंचित शिक्षकों को सेवानिवृत्ति के पूर्व पदोन्नति का लाभ मिल सके। पार्टी के वचनपत्र की कंडिका 47.5 के अनुसार शिक्षक संवर्ग की 6वें वेतनमान में चली आ रही वेतन विसंगति को दूर करते हुए संशोधित वेतनमान का लाभ दिया जाए।
शिक्षकों को 10,20,30 वर्ष की सेवा अवधि पर वचन पत्र कंडिका 47.5 के अनुसार समयमान योजना का लाभ दिया जाए। क्षेत्रिय शिक्षा अधिकारी के शत प्रतिशत पद अनुभव योग्यता और प्राप्त उच्चतर वेतन के अनुसार शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति से भरे जाए। शिक्षकों को निर्धारित अवकाश के अलावा प्रतिवर्ष 15 दिवस का अर्जित अवकाश दिए जाने के साथ ही उसके नगदीकरण की पूर्व व्यवस्था बहाल की जाए। वचन पत्र अनुसार अन्य राज्यों के समतुलय प्रदेश के शिक्षकों को 4 स्तरीय वेतनमान स्वीकृत किया जाए। सर्वशिक्षा के अकादमिक प्रतिनियुक्ति के पदों पर आयु बंधन तत्काल समाप्त कर योग्यता और अनुभव के आधार पर प्रतिनियुक्ति दी जाए। अनुकम्पा नियुक्ति पालिसी का सरलीकरण किया जाए। उल्लेखित मांगों पर सरकारी अनदेखी के चलते प्रदेश के शिक्षक वर्षाकालीन विधानसभा सत्र के दौरान प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू करने को मजबूर हो रहे है। ज्ञापन सौंपने में प्रांतीय महामंत्री नारायणसिंह नगदे, अध्यक्ष केएस उईके, महामंत्री उत्तमराव ठाकरे, सचिव राजेन्द्र प्रसाद साहू, कोषाध्यक्ष बेनीप्रसाद सुरजाये, ब्लाक संयोजक बैतूल नेमीचंद मालवीय, आमला रामानन्द बेलेे, मुलताई शंकर पाण्डे, पटट्न किशोर सायवान, भैसदेही केआर खासदेव, एमएन खान, ललित दीपके, विनोद राठौर, षिवचरण हजारे, सुरेष पान्से, राजेष बाजपेयी, एसआर सातनकर, चंद्रशेखर सागरे, रमेष ठाकरे, जगदीश गजामे, एनए हनीफ, एफ सी सिरसाम, ओपी दुबे, प्रताप गोहे, एसके मरावी, आरपी जैन, परवेज खान, रामू राठौर, जीआर कनाठे, ममता पवांर, सुरेशचंद्र चांदेकर आदि शिक्षक उपस्थित थे।