बैतूल। आरती फाउंडेशन मुंबई के सहयोग से करुणा सोसायटी फॉर डेवलपमेंट स्वैच्छिक संस्थान द्वारा अम्बेडकर भवन, प्रभात पट्टन में एक कार्यक्रम के दौरान नाहर समुदाय की भिलवा तोडऩे वाली 32 महिलाओं को उनके रोजगार में मदद करने के उद्देश्य से को एक कार्यक्रम में ब्याज मुक्त ऋ ण उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर आशीष गर्ग, डॉ.अश्विन मालवीय, डॉ.बंजारे, मनीष हुरमाडे एवं सुधाकर हुरमाडे आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन गीता हुरमाड़े ने व आभार कुलदीप मालवीय ने व्यक्त किया।