बैतूल। मां ताप्ती दर्शन पदयात्रा सेवा समिति अध्यक्ष जितेन्द्र कपूर ने बताया कि 8 जुलाई को मुलताई से लेकर ताप्ती किनारे स्थित मप्र एवं गुजरात वासियों द्वारा ताप्ती जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा साथ ही समिति ग्रामीणजनों के साथ मिलकर वृहद स्तर पर पौधारोपण भी करेगी। सचिव राजू पाटनकर ने बताया कि विगत दिनों प्रतिवर्षानुसार मुलताई से दुर्वासा ऋषि आश्रम गुजरात तक पत्रयात्रा निकाली गई थी जिसमें पदयात्रियों द्वारा ताप्ती तट निवासियों से ताप्ती जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर मुलताई आने का न्यौता दिया गया था। समिति के संरक्षक केके पांडे ने सभी ताप्ती भक्तों से जन्मोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है।