गो-वध रोकने के लिए कुछ तो कारगर उपाय करो
विहिप ने सौंपा ज्ञापन
बैतूल। सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में आज 5 नवंबर दिन सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विहिप द्वारा गौवंश तस्करी एवं गौवध रोकने हेतू मप्र के सभी जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन सौंपा गया। इसी कड़ी में विहिप बैतूल ने भी कलेक्टर के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख है कि बैतूल जिले में व्यापक तौर गौवंश तस्करी हो रही है। इसकी ओर शासन द्वारा कई प्रकार के प्रबंध किये गये है, जो पर्याप्त नजर नहीं आ रहे है,यही कारण है की इस पर विराम नहीं लग पा रहा है।
विहिप ने निम्न बिंदुओं पर तत्काल संज्ञान में लाकर कार्यवाही की मांग की –
बैतूल से महाराष्ट्र की सीमा से गौ तस्करी बड़ी मात्रा में हो रही है । इसे तत्काल रोकने की व्यवस्था की जावे।
जिले से बड़ी मात्रा में गौ तस्करी को देखते हुए पुलिस प्रशासन पृथक गौ रक्षा सेल की व्यवस्था की जावे।
बैतूल टिकारी में बड़ी मात्रा में चल रहे कत्लखाने प्रतिदिन गौ वंश का वध होता है। उसे बंद किया जाए।
जब हमारे कार्यकर्ताओं एवं समाज के गौभक्त द्वारा गौ तस्करी रोकते है तब उन पर झूठे प्रकरण दर्ज कर दिये जाते है। इसे रोका जावे।
गौ रक्षा के दौरान हमारे कार्यकर्ताओं पर बैतूल जिले में कम से कम 20 प्रकरण दर्ज है। गौ रक्षा कार्यकर्ताओं पर से ये प्रकरण शीघ्र वापस लिए जावे।
ज्ञापन देने वालों में प्रवीण गुगनानी विभाग मंत्री,मनमोहन मालवीय जिला अध्यक्ष, महेन्द्र साहू जिला मंत्री, कृष्णकांत गावंडे जिला संयोजक, सीमा मिश्रा जिला मातृ शक्ति,यशवंत सूर्यवंशी सहमंत्री, पवन राठौर जिला गौरक्षा प्रमुख, निलेश गुप्ता जिला गौरक्षा प्रमुख आदि बड़ी संख्या में विहिप पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।