बैतूल। गीता ज्ञान समिति शीतला माता मंदिर कोठी बाजार द्वारा शिक्षक मलकापुर चंद्रभान बाथरी के सेवानिवृत्त होने पर उनको शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया। श्री बाथरी ने अपने कार्यकाल के अनुभवों को विस्तार से बताया।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार रामचरण यादव एवं सुनील तरकसवार द्वारा करते हुए कहा कि चंद्रभान बाथरी विद्यार्थियों के लिए एक आदर्श शिक्षक के रूप में हमेशा जाने जाएगें। श्री बाथरी विद्यार्थियों को हमेशा समय देकर उनसे अच्छा प्रदर्शन करवाने के लिए प्रेरित करते रहे। उल्लेखनीय है कि सुरेश चंद्र देशपांडे द्वारा स्थापित समिति द्वारा प्रत्येक ग्यारस पर गीता पाठ किया जाता है।
कार्यक्रम में पधारे सेवानिवृत्त शिक्षक रमेश वर्मा द्वारा जगन्नाथ पुरी यात्रा एवं मुकुंद देशपांडे द्वारा भगवान वि_ल की यात्रा पर अपने अनुभव साझा किए। आभार प्रदर्शन रोशनलाल मोखेड़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कृष्ण चंद्र अग्रवाल रोशन लाल मुखड़े राजेश्वर गायकवाड मुकुंद देशपांडे रमेश वर्मा प्रदीप वर्मा राम बिहारी मिश्रा, संजय देशपांडे, श्याम राव बारस्कर, उमा शंकर बारस्कर, रामप्रसाद तायवाड़े, तरुण सोनी सहित बड़ी संख्या में अतिथि एवं गीता ज्ञान समिति के सदस्य उपस्थित रहे।