बैतूल। आचार्य विनोबा यूथ सोसायटी के तत्वावधान में हनुमान मंदिर केरपानी में चल रही रामकथा संपन्न हुई। समापन अवसर पर जिला स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें अतिथि मिस इंडिया डीसी एंबेसेडर पायल साहू, राष्ट्रीय तेली समाज के अध्यक्ष सुनील साहू, प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद साहू, शिवप्रसाद राठौर, कथा वाचक पंडित सुखदेव शर्मा, जयभोले खंडेलवाल द्वारा भारतीय सेन समाज के जिला अध्यक्ष शिवनंदन श्रीवास और भारतीय युवा सेन समाज के जिला अध्यक्ष भीम जयसिंगपुरे को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था के गोपाल साहू ने बताया कि विगत कई वर्षो से सेन समाज रक्तदान, पौधारोपण, धार्मिक कार्यक्रमों आदि समाजिक गतिविधियों में सक्रियता के साथ अपना योगदान दे रहा है। समाज को सम्मानित किए जाने पर संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बधाई दी है।