बैतूल। बैतूल के प्रतिभावान युवा विद्यार्थियों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए बैतूल जिले से बाहर जाना पड़ता है जिससे उनके अभिभावकों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ पड़ता है। बैतूल जैसे आदिवासी क्षेत्र में आज मेडिकल कॉलेज की महत्ती आवश्यकता है। इसी मांग को लेकर पिछड़ा वर्ग सेवा संगठन के जिला अध्यक्ष बीआर खंडागरे ने सांसद डीडी उइके को ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में श्री खंडागरे ने कहा कि नवनिर्वाचित सांसद डीडी उइके से जिले को बहुत उम्मीद हैं और युवा चाहते हैं जिले में शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज खोला जाए। उल्लेखनीय है कि डीडी उइके ने स्वयं मेडिकल कॉलेज बैतूल में खोलने को प्राथमिकता दी है। विगत दिनों श्री खंडागरे जत्थे के साथ केदारनाथ और बद्रीनाथ दर्शन के लिए गए थे जहां उन्होने भगवान शिव के समक्ष बैतूल में मेडिकल कॉलेज खुलने की अर्जी लगाई थी। बीआर खंडागरे ने बताया कि वर्तमान में बैतूल जिले की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है और बड़ी संख्या में युवा उच्च स्तरीय पढ़ाई के लिए प्रदेश और प्रदेश से बाहर जा रहें हैं ऐसे में बाहर भेजने का खर्च सभी पालकगणों नहीं उठा पाते हैं। ज्ञापन में सांसद डीडी उइके से शीघ्र बैतूल में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की है।