बैतूल। पूर्व सैनिक संघ बैतूल ने पूर्व सैनिक जिन्होने अपनी योग्यता से शासकीय क्षेत्र में पदोन्नति प्राप्त की है उनका सम्मान समारोह बडोरा में आयोजित किया। संघ के उपाध्यक्ष राजू नरेश मालवी ने बताया कि पूर्व सैनिक हवलदार नन्द किशोर कौशिक की कड़ी मेहनत के बाद इंकमटैक्स विभाग में नियुक्ति हुई है और हवलदार गेंद राव बीलावे, जो की बैंक में गार्ड की पद पर थे उन्होने आज एसबीआईमें क्लर्क के पद को हासिल कर और पूर्व सैनिकों का नाम रोशन किया। इसी खुशी में दोनो पूर्व सैनिकों का सम्मान कार्यक्रम में पूर्व विधायक व संरक्षक पूर्व सैनिक संघ बैतूल शिव प्रसाद राठौर और पूर्व अध्यक्ष केप्टन एलआर पवार ने पुष्प, शाल और श्रीफल से सम्मानित किया। इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष राजू नरेश मालवी, सचिव हरीराम पवार, कोषाध्यक्ष केवल राम यादव, प्रभारी गुलाबराव डांगे, सुखदेव पांसे, गुडन पवार, धनराज सूर्यवंशी, कृष्ण कुमार यादव, बीएसएफ सहित अन्य सैनिक उपस्थित थे। इस सम्मान कार्यक्रम के दौरान उपाध्यक्ष पद रिक्त होने के कारण हवलदार सुखदेव पांसे को सर्व सहमति से पूर्व विधायक पूर्व सैनिक शिव प्रसाद राठौर ने उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया