बैतूल। एनएसयूआई द्वारा पूर्व विधायक विनोद डागा की उपस्थिति में कन्या महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। इस मौके पर विनोद डागा ने कहा कि पौधारोपण कर और पौधों को पाल कर हम प्रकृति के कर्ज को चुका सकते हैं। वर्तमान प्रदुषित परिस्थति में पौधारोपण सबसे उत्तम विकल्प है। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष गौरव खातरकर ने कहा कि वनों की कटाई से हमारे जीवन पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। पौधारोपण कर हम इससे निजात पा सकते हैं। इस अवसर पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक पंवार, डिगम्बर पारधी, जिला महासचिव ब्रजेश माली, विधानसभा अध्यक्ष चिंटु ठाकुर, ब्लाक अध्यक्ष आकाश गंगारे, आईटीसेल अध्यक्ष कल्पेश पाल, मनीष साहू, नितिन विश्वास, मयंक गायकवाड़, विशाल बारवे, गिरिराज चौकीकर, मयंक पंवार, आकाश लोखंडे, प्रहलाद गोचरे, निलेश धुर्वे, हेमराज यादव, रवि पंवार, ओमप्रकाश पंवार, रोहित लोखंडे, आशीष चढ़ोकार, निखिल नागवंशी आदि मौजूद थे।