बैतूल। विश्व मांगल्य सभा शाखा बैतूल के तत्वावधान में कल 18 जुलाई से चार दिवसीय श्री शिवमहिम्न स्तोत्र शिक्षा शिविर आयोजित किया गया है। संस्था की डॉ.विजेता चौबे ने बताया कि यह शिविर सिर्फ महिलाओं के लिए आयोजित किया गया है जिसमें शीतला माता मंदिर सिविल लाईन में प्रात: 5 से 7 बजे तक, शिव मंदिर विनोबा वार्ड दोपहर 2 बजे 4 बजे तक, हनुमान मंदिर कोठी बाजार दोपहर 4 बजे से 6 बजे तक, गजानन महाराज मंदिर कालापाठा दोपहर 5 से 7 बजे तक, संकटमोचन हनुमान मंदिर नोबल हॉस्पीटल के पीछे बैतूल में दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक और शिविर का समापन 21 जुलाई, दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक राधकृष्ण धर्मशाला गंज बैतूल में होगा। डॉ.चौबे ने बताया कि विश्वमांगल्य सभा देव-देश और धर्म कार्य हेतु समथ और तेजस्वी माता के निर्माणकी दृष्टि से विविध उपक्रम चलाती है। इसके अंतर्गत श्री शिवमहिम्न स्तोत्र शिक्षा शिविर का प्रतिवर्ष भारत भर में आयोजन किया जाता है। अब तक भारत वर्ष की लाखों युवतियों ने इस स्त्रोंत्र के नित्य पठन से अपना तेज और सामथ्र्य वृद्धिंगत किया है। डॉ.चौबे ने सभी महिलाओं से शिविर में उपस्थित होने की अपील की है