बैतूल। जिला अस्पताल बैतूल में इटारसी रोड निवासी 74 वर्षीय किशनी बाई साहू को अचानक ओ पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता हुई। जिस पर श्रीमती साहू के पुत्र ने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जीपी साहू ने संपर्क किया। डॉ.साहू तत्काल अपनी धर्मपत्नी व एचएल अग्रवाल बीएड कॉलेज जामठी में सहायक प्राध्यापक गायत्री साहू जिनका रक्तसमूह ओ पॉजीटिव है उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे और रक्तदान करवाया। इस मौके पर श्रीमती साहू ने कहा कि उन्हें आज रक्तदान कर उन्हें बहुत खुशी हो रही है, उन्होने महिलाओं से आव्हान किया कि वे घबराएं नहीं और रक्तदान अवश्य करें इससे किसी की जान बच सकती है और रक्तदान कर स्वयं को खुशी की अनुभूति भी होती है।