चिचोली…मुख्यालय पर युथ कंाग्रेस के अघ्यक्ष रूपेश आर्य के नेत्तव में आघा सैकडा कंाग्रेसीयों ने नगर में रैली निकालकर शिक्षा विभाग के सामने अघ्यापको के घरना स्थल पर पहुचकर प्रर्दशन को सही ठहरातें हुये अध्यापकों के पक्ष में भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा घोषणावीर मुख्यमंत्री आपकी मांगे पुरी नही करेगा । युथ कंाग्रेस के सुघीर जायसवाल अनिल भुसारी डा.घर्मेन्द्र पटेल मनोज आर्य ने कहा आप हमें साथ दे अबकी बार कांग्रेस की सरकार बनेगी तो अघ्यापकों की तीनों मागेें पुरी करेंगे तथा हमारी कंाग्रेस अघ्यापकों को समर्थन देती है ।पश्चात युथ कांग्रेस की रैली ने तहसील कार्यालय जाकर मुख्यमंत्री शिक्षामंत्री एंव कलेक्टर महोदय के नाम तहसीलदार की अनुपस्थिती में कुमरे बाबुजी को कालेज खोलने की मांग को लेकर ग्यापन सौपा ।तथा अवगत कराया कि चिचोली आदीवासी क्षेत्र होने से इनकी आर्थिक स्थिती खराब रहती है दश हाई स्कुल होने से प्रतिवर्ष
तीन से चार हजार छात्र छात्रायें उतीर्ण होती है जो जिला मुख्यालय की अघिक दुरी होने स ेआगे की पढाई से वंचित हो जाती है जो आगे पढाई नही कर पाती जिसके कारण चिचोली मे कालेज खुलना चाहिये तथा भोज मुक्त के फार्म उपलब्घ कराने की मांग को लेकर ग्यापन सौपा । जिसमे..प्रविण आर्य रोहित आर्य सुदेश आर्य निक्की पटेल मनीष माचीवार प्रदिप वरकडे मनीष मालवीय विचेंद्र राठौर मोनु आर्य भुप्पू कहार गब्बर आर्य सन्नी कुम्भारे सत्यम राठौर सानू पटेल स्पनील जायसवाल पुनित आर्य के साथ आघा सैकडा युथ कंाग्रेस कार्यकर्ता थे ।।