सारनी। अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा के प्रदेश के निर्देशन में शुक्रवार को सुभाष नगर पाथाखेड़ा-सारनी में किराड़ समाज के समाजिक बंधुओं की उपस्थिति में अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष दयाल पटेल हारोड़े के नेतृत्व में ब्लाक स्तरीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में सभी सामाजिक बंधुओं ने महासभा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री पटेल का पुष्पमाला से स्वागत किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से पाथाखेड़ा निवासी गुलाबचंद झपाटे को अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा के घोड़ाडोंगरी ब्लाक का ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किया। इस मौके पर मगन पटेल व युवा समाजसेवी मदनलाल डढोरे द्वारा पौधे भेंट कर श्री झपाटे का अभिनंदन किया गया। श्री झपाटे ने कहा कि समाज के युवा आगे आए और समाज सेवा के साथ राष्ट्र निर्माण में भी सहयोग करें। इस अवसर पर धमसु लिल्लोरे, संदीप झपाटे, खेमचंद लिल्लोरे, सुरेन्द्र सूर्यवंशी, शायबु हारोड़े, काशीराम नरवरे, राजकुमार धाकड़, देवराव बारपेटे, सुरेश खाकरे, हरिराम डढोरे, मंगल धाकड़, भीमराव गढ़ेकर, रामभाऊ झपाटे, मनोहर बारपेटे, जोगेन्द्र सूर्यवंशी, बसंत बारपेटे, मंगल चौरे, विजय अमरूते, राधेश्याम बोरबन, राजेश पट्ैय्या आदि मौजूद थे।