बैतूल। समग्र शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने पदनाम की मांग के लिए भोपाल में धरना दिया। बैतूल जिले से शिक्षक प्रदेश महामंत्री नारायणसिंह नगदे के नेतृत्व में 12 सौ से अधिक शिक्षक धरना प्रदर्शन हेतु शाहंजाहनी पार्क भोपाल पहुंचे। इस मौके पर श्री नगदे ने बताया कि सभा स्थल पर आक्रोशित संघ द्वारा शासन के द्वारा भेजे गए अधिकारियों को ज्ञापन नहीं दिया गया। वल्लभ भवन से सूचना प्राप्त होने पर समग्र शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मण्डल को वल्लभ भवन बुलाया गया जहां सचिव द्वारा पदनाम की फ ाईल एक सप्ताह में समन्वय समिति को भेजने की बात कही गई, जिसे केबिनेट में भेजा जाएगा। जिला सचिव राजेन्द्र प्रसाद साहू ने बताया कि सभा को प्राताध्यक्ष सुरेशचंद्र दुबे, प्रमुख मार्गदर्शक रामनारायण लहरी, प्रांतीय महामंत्री नारायणसिंह नगदे, अशोक बुनकर, प्रांतीय प्रवक्ता संजय तिवारी एवं जिलाध्यक्षों ने सभा को संबोधित किया। बैतूल से महिला प्रकोष्ठ महामंत्री सुमन पंडाग्रे, जिला अध्यक्ष केएस उईके, महामंत्री एएसके कुरैषी, उत्तमराव ठाकरे, कोषाध्यक्ष बेनीप्रसाद सुरजाये विकास खण्ड संयोजक बैतूल नेमीचंद मालवीय, आमला रामानंद बेले, मुलताई शंकर पाण्डे, चंद्रशेखर सागरे पटट्न किशोर सायवान, आठनेर बीआर बनकर, भैसदेही केआर खासदेव, चिचोली राजकुमार आर्य, शाहपुर राजेन्द्र मालवीय, घोड़ाडोंगरी विक्रांत गावण्डे, भीमपुर मुन्नालाल धुर्वे, जिला उपाध्यक्ष मो.नासिर खान, रूपकुमार अधिरक, विनोद ठाकुर, एचए खान, भगवत तुमड़ाम, सुनील महाले, ललित आर्य, जिला संगठन मंत्री चंद्रभान बारस्कर, जिला सहसचिव सीएल मोहबिया, संजय कुमार डबले सहित लगभग बारह सौ शिक्षक और प्रदेश से पन्द्रह हजार शिक्षक उपस्थित थे।