बैतूल। भारत सरकार द्वारा 31 जुलाई से चलाई जा रही स्वच्छ भारत इंटर्नशिप के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र बैतूल के मार्गदर्शन में युवा, महिला मंडलों व समाजसेवी संगठनों द्वारा अपने ग्रामों में यह अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत ग्राम गढ़ा में बच्चों को हाथ धोने का सही तरीका और पौधारोपण किया गया। इस मौके पर मोहन सिंह ठाकुर ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य है कि प्रत्येक नागरिक स्वच्छता के महत्व को समझे और दूसरे लोगों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित करे। श्री ठाकुर ने बच्चों और युवाओं से आव्हान किया कि वे अपने ग्राम को स्वच्छ और निर्मल बनाने में सहायक बनें। इस अवसर पर ओमप्रकाश सरले, धन्नजय सिंह ठाकुर, विरेन्द्र पंवार, घनश्याम सिंह, योगिता टेकाम सहित बच्चों और युवाओं ने भी स्वच्छ भारत इंटर्नशिप में हिस्सा लिया।