बैतूल। केनरा बैंक शाखा बैतूल द्वारा सीएसआर गतिविधि अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला बज्जरवाड़ा में शाखा प्रबंधक प्रबंधक अजय गुप्ता के मार्गदर्शन में कक्षा 3 से 8वीं पर्यावरण संरक्षण की थीम पर पेंटिग प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। इस मौके पर अजय गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। बैंक स्टॉफ से अभिषेक वाईकर ने बताया कि प्रतियोगिता में शासकीय माध्यमिक शाला बज्जरवाड़ा के 50 बच्चों ने हिस्सा लिया। अजमीरा गोपाराजू ने बताया कि सभी कक्षाओं में प्रथम आने वालो के अलावा दस सांत्वना पुरूस्कार पुरूस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर शाला स्टॉफ के सतीष इरपाचे, शाला स्टॉफ, बैंक स्टॉफ मौजूद था।